National Sports Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेल दिवस के अवसर पर देशवासियों को दी बधाई, मेजर ध्यानचंद को किया याद

National Sports Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेल दिवस के अवसर पर देशवासियों को दी बधाई, मेजर ध्यानचंद को किया याद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day) के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी और कहा कि, खेलों के लिहाज से हाल के वर्ष बहुत शानदार रहे हैं.

साथ ही उन्होंने जाने माने हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद (Major Dhyan Chand) को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की. मेजर ध्यानचंद की जयंती हर साल 29 अगस्त को खेल दिवस के रूप में मनायी जाती है.

राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में कहा, राष्ट्रीय खेल दिवस पर बधाई और मेजर ध्यानचंद को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि. हाल के वर्ष खेलों के लिए बहुत शानदार रहे हैं. यह सिलसिला आगे भी जारी रहे. मेरी कामना है कि, देशभर में खेलों की लोकप्रियता यूं ही बढ़ती रहे. 

आपको बता दें साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के सोशल मीडिया हैंडल से विभिन्न खेलों के स्टार्स का एक वीडियो भी शेयर किया गया है.

मोहम्मद आमिर